फिटकरी के 7 ऐसे फायदे जिन्हें जानकर दूर हो जाएंगी आपकी कई परेशानी by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब कुछ घरों में फिटकरी को आफ्टर शेव की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है. ऐसा माना जाता है कि फिटकरी से 23 तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. facebook twitter फिटकरी के फायदे फिटकरी के फायदे सालों से हमारे-आपके घर में फिटकरी का इस्तेमाल होता आ रहा है. फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. फिटकरी दो तरह की होती है, लाल और सफेद लेकिन ज्यादातर घरों में सफेद फिटकरी का ही इस्तेमाल किया जाता है. कुछ घरों में इसे आफ्टर शेव की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है. ऐसा माना जाता है कि फिटकरी से 23 तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. फिटकरी के कुछ बेहतरीन फायदे: 1. चोट लग जाने पर अगर आपको कोई चोट लग गई हो या फिर घाव हो गया हो और उससे लगातार खून आ रहा हो तो फिटकरी के पानी से घाव को धो लें. इससे खून बहना बंद हो जाएगा. फिटकरी के पानी की जगह आप फिटकरी को महीन पीसकर भी प्रयोग में ला सकते हैं. 2. चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आ गई हैं तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें. कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. 3. पसीने की बदबू दूर करने के लिए अगर आपको भी बहुत पसीना आता है और आपके पसीने से बदबू भी आती है तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा. फिटकरी का एक महीन चूर्ण बना लें. नहाने से पहले फिटकरी के इस चूर्ण की कुछ मात्रा पानी में डाल दें. इस पानी से नहाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी. 4. दांतों की समस्या का कारगर समाधान फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. ये एक नेचुरल माउथवॉश है. दांत दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल करना फायदेमंद रहता है. 5. दमा, खांसी और बलगम की समस्या का समाधान अगर आपको दमा की शिकायत है तो फिटकरी आपकी इस समस्या का रामबाण इलाज है. फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है. 6. सिर की गंदगी और जुंओं को मारने का घरेलू उपाय अगर आपके सिर में जुंएं पड़ गई हैं तो फिटकरी के पानी से बाल धोना फायदेमंद रहेगा. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण के चलते जुंएं मर जाते हैं और सिर की दूसरी गंदगी भी धुल जाती है. 7. यूरीन इंफेक्शन होने पर यूरीन इंफेक्शन हो जाने पर भी फिटकरी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. प्रतिदिन फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से इंफेक्शन का खतरा दूर हो जाता है. इसके अलावा पानी में घुलनशील अशुद्धि को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है.7 such benefits of Fitkari that will be overcome by knowing your many problems by social worker Vanita Kasani Punjab In some homes, alum is used as an after shave and in some houses it is used to clean water. Its many benefits have also been mentioned in Ayurveda. It is believed that 23 kinds of problems can be overcome with alum. facebook twitter Benefits of alum Benefits of alum Alum has been used in our home for years. Alum has anti-bacterial properties. There are two types of alum, red and white but in most houses only white alum is used. Some homes use it as an after shave and in some homes it is used to clean water. Its many benefits have also been mentioned in Ayurveda. It is believed that 23 kinds of problems can be overcome with alum. Some of the best benefits of alum: 1. If you have suffered any injury or have suffered a wound due to injury, and you are bleeding continuously, then wash the wound with alum water. This will stop the bleeding. Instead of alum water, you can also use alum by fine grinding. 2. Helping to remove facial wrinkles If you have wrinkles on your face, then using alum water will be very beneficial for you. If you want, dip a large piece of alum in water and rub it gently on the face. After some time wash face with clean water. 3. To remove the smell of sweat, if you sweat too much and your sweat smells too, then using alum will be especially beneficial for you. Make a fine powder of alum. Before bathing, put some amount of this powder of alum in water. Taking this bath with this water will solve your problem. 4. Effective solution to the problem of teeth Alum has anti-bacterial properties. Alum is also used to relieve toothache and stench of the mouth. This is a natural mouthwash. Gargle with alum water is beneficial in the case of toothache. 5. Solution to asthma, cough and mucus problem If you have asthma, then alum is the panacea for this problem. Mix alum powder with honey and lick it to cure asthma and cough. 6. Home remedy to kill head dirt and lice If you have lice in your head, then washing hair with alum water will be beneficial. Due to its anti-bacterial properties, lice die and other dirt of the head also gets washed away. 7. It is very beneficial to use alum even if there is urin infection. Cleaning the private part with alum water every day removes the risk of infection. Apart from this, alum is also used to remove water soluble impurities.
फिटकरी के 7 ऐसे फायदे जिन्हें जानकर दूर हो जाएंगी आपकी कई परेशानी by समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब
कुछ घरों में फिटकरी को आफ्टर शेव की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है. ऐसा माना जाता है कि फिटकरी से 23 तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
#Vnita
फिटकरी के फायदे
फिटकरी के फायदे
सालों से हमारे-आपके घर में फिटकरी का इस्तेमाल होता आ रहा है. फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. फिटकरी दो तरह की होती है, लाल और सफेद लेकिन ज्यादातर घरों में सफेद फिटकरी का ही इस्तेमाल किया जाता है.
कुछ घरों में इसे आफ्टर शेव की तरह इस्तेमाल करते हैं तो कुछ घरों में इसका प्रयोग पानी साफ करने के लिए. आयुर्वेद में भी इसके कई फायदों का उल्लेख किया गया है. ऐसा माना जाता है कि फिटकरी से 23 तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है.
फिटकरी के कुछ बेहतरीन फायदे:
1. चोट लग जाने पर अगर आपको कोई चोट लग गई हो या फिर घाव हो गया हो और उससे लगातार खून आ रहा हो तो फिटकरी के पानी से घाव को धो लें. इससे खून बहना बंद हो जाएगा. फिटकरी के पानी की जगह आप फिटकरी को महीन पीसकर भी प्रयोग में ला सकते हैं.
2. चेहरे की झुर्रियों को दूर करने में मददगार अगर आपके चेहरे पर भी झुर्रियां आ गई हैं तो फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो फिटकरी के एक बड़े टुकड़े को पानी में डुबोकर चेहरे पर हल्के हाथों से मलें. कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें.
3. पसीने की बदबू दूर करने के लिए अगर आपको भी बहुत पसीना आता है और आपके पसीने से बदबू भी आती है तो फिटकरी का इस्तेमाल आपके लिए खासतौर पर फायदेमंद रहेगा. फिटकरी का एक महीन चूर्ण बना लें. नहाने से पहले फिटकरी के इस चूर्ण की कुछ मात्रा पानी में डाल दें. इस पानी से नहाने से आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी.
4. दांतों की समस्या का कारगर समाधान फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है. ये एक नेचुरल माउथवॉश है. दांत दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल करना फायदेमंद रहता है.
5. दमा, खांसी और बलगम की समस्या का समाधान अगर आपको दमा की शिकायत है तो फिटकरी आपकी इस समस्या का रामबाण इलाज है. फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है. 6. सिर की गंदगी और जुंओं को मारने का घरेलू उपाय अगर आपके सिर में जुंएं पड़ गई हैं तो फिटकरी के पानी से बाल धोना फायदेमंद रहेगा. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण के चलते जुंएं मर जाते हैं और सिर की दूसरी गंदगी भी धुल जाती है.
7. यूरीन इंफेक्शन होने पर यूरीन इंफेक्शन हो जाने पर भी फिटकरी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है. प्रतिदिन फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करने से इंफेक्शन का खतरा दूर हो जाता है. इसके अलावा पानी में घुलनशील अशुद्धि को दूर करने के लिए भी फिटकरी का7 such benefits of Fitkari that will be overcome by knowing your many problems by social worker Vanita Kasani Punjab
In some homes, alum is used as an after shave and in some houses it is used to clean water. Its many benefits have also been mentioned in Ayurveda. It is believed that 23 kinds of problems can be overcome with alum.
Benefits of alum
Benefits of alum
Alum has been used in our home for years. Alum has anti-bacterial properties. There are two types of alum, red and white but in most houses only white alum is used.
Some homes use it as an after shave and in some homes it is used to clean water. Its many benefits have also been mentioned in Ayurveda. It is believed that 23 kinds of problems can be overcome with alum.
Some of the best benefits of alum:
1. If you have suffered any injury or have suffered a wound due to injury, and you are bleeding continuously, then wash the wound with alum water. This will stop the bleeding. Instead of alum water, you can also use alum by fine grinding.
2. Helping to remove facial wrinkles If you have wrinkles on your face, then using alum water will be very beneficial for you. If you want, dip a large piece of alum in water and rub it gently on the face. After some time wash face with clean water.
3. To remove the smell of sweat, if you sweat too much and your sweat smells too, then using alum will be especially beneficial for you. Make a fine powder of alum. Before bathing, put some amount of this powder of alum in water. Taking this bath with this water will solve your problem.
4. Effective solution to the problem of teeth Alum has anti-bacterial properties. Alum is also used to relieve toothache and stench of the mouth. This is a natural mouthwash. Gargle with alum water is beneficial in the case of toothache.
5. Solution to asthma, cough and mucus problem If you have asthma, then alum is the panacea for this problem. Mix alum powder with honey and lick it to cure asthma and cough. 6. Home remedy to kill head dirt and lice If you have lice in your head, then washing hair with alum water will be beneficial. Due to its anti-bacterial properties, lice die and other dirt of the head also gets washed away.
7. It is very beneficial to use alum even if there is urin infection. Cleaning the private part with alum water every day removes the risk of infection. Apart from this, alum is also used to remove water soluble impurities. इस्तेमाल किया जाता है.
Comments